चुनावदेहरादून

Dehradun: बिना आईडी नहीं मिलेगी स्ट्रांग रूम परिसर में इंट्री

Lok Sabha Chunav : देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र के महाराणा प्रताप स्पोट्स कॉलेज रायपुर स्थित स्ट्रांग रूम के निरीक्षण और सीसीटीवी से मॉनिटरिंग के बारे प्रत्याशियों, उनके एजेंट और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बुधवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने कहा कि स्ट्रांग रूमों में त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। प्रथम चक्र में अर्धसैनिक बल, द्वितीय में पीएससी और तृतीय में नागरिक पुलिस तैनात है। साथ ही स्ट्रांग रूमों की सीसीटीव कैमरा से 24×7 निगरानी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अधिकृत कार्मिक, व्यक्ति और अभिकर्ता के अतिरिक्त कोई परिसर में प्रवेश नही कर सकता है। उन्होंने संबंधित प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने अधिकृत अभिकर्ताओं के जिला निर्वाचन कार्यालय से आईडी जारी करवा लें। बिना आईडी के परिसर में प्रवेश नही दिया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि उनके कोई सुझाव हो तो वह भी साझा कर सकते हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, उपजिलाधिकारी हरगिरी गोस्वामी, निर्वाचन प्रत्याशी नवनीत सिंह गुसाई, बृजभूषण करनवाल, रामपाल सिंह, सरदास खान पप्पू के अलावा अभिकर्ता व प्रतिनिधि रितेश जोशी, दिगविजय सिंह, एके जैन, राम कंडवाल, सतेन्द्र सिंह नेगी, ओमप्रकाश सती, टिकम राउथान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button