देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय राणा की अगुवाई में कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम को प्रेस क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया गया।
मंगलवार को प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी से मिले। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सीएम को प्रेस क्लब से संबंधित जानकारियां दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकारिणी को प्रेस क्लब के हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महामंत्री विकास गुसाईं, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य दयाशंकर पांडेय, बालम सिंह तोपवाल, प्रवीन बहुगुणा, भगवती प्रसाद कुकरेती, फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, राम अनुज मौजूद रहे।