उत्तराखंड

देहरादून, मुनिकीरेती और नंदप्रयाग नगर निकाय स्वच्छता में अव्वल

सीएम ने निकाय प्रतिनिधियों को बांटे अटल निर्मल नगर और स्वच्छ गौरव सम्मान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छ सर्वेक्षण में निर्मल नगरों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दोरान सीएम ने ‘दून कैंट स्वच्छता चौपाल’ का लोगो भी लॉन्च किया। कार्यक्रम में प्रदेश के 09 निकायों को अटल निर्मल पुरस्कार ओर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत 05 निकायों को स्वच्छ गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कृत निकायों ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वर्ष 2022-23 के लिए 9 निकायों का चयन होना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। कहा कि निकाय प्रदेश के दर्पण हैं। हम अपने निकायों में कैसे और बेहतर कार्य कर सकते हैं, इस दिशा में निरन्तर प्रयासों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान का ही परिणाम है कि आज देश के करीब 25 राज्यों ने अपने आप को पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया है। कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने में निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

इसबीच मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की। कहा कि अटल निर्मल नगर पुरस्कार की धनराशि ₹01 करोड़ से बढ़ाकर ₹02 करोड़ की जाएगी। कैंट बोर्ड को भी इसमें सम्मिलित करने के लिए जो प्राविधान होंगे उसके अनुसार किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को भी आवास बन जाने के बाद सामान के लिए ₹05-05 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

वहीं, केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री में यात्राकाल के दौरान कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को भोजन और गरम वर्दी के लिए अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। केन्द्रीयत सेवा के कर्मचारियों को पेंशन देयकों के भुगतान हेतु राज्य वित्त आयोग से 01 प्रतिशत की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, मेयर हरिद्वार अनिता शर्मा, मेयर रुड़की गौरव गोयल, नगर पालिका मुनिकीरेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव शहरी विकास दीपेन्द्र चौधरी, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे, नगर आयुक्त मनुज गोयल और विभिन्न निकायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह निकाय रहे अव्वल
नगर निगम देहरादून – प्रथम
नगर निगम रूड़की – द्वितीय
नगर निगम ऋषिकेश – तृतीय

नगर पालिका मुनिकीरेती – प्रथम
नगर पालिका नरेन्द्रनगर – द्वितीय
नगर पालिका डोईवाला – तृतीय

नगर पंचायत नन्दप्रयाग – प्रथम
नगर पंचायत सुल्तानपुर – द्वितीय
नगर पंचायत गूलरभोज – तृतीय

इन्हें मिला स्वच्छता गौरव सम्मान
नगर निगम हरिद्वार को राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले गंगा शहरों में प्रथम
छावनी परिषद लंढोर को छावनी परिषद श्रेणी में अधिकतम सिटीजन फीडबैक हेतु प्रथम
नगर पालिका परिषद रामनगर को नॉर्थ जोन के 50 हजार से 01 लाख जनसंख्या वाले शहरों में फास्टेस्ट मूवर सिटी पुरस्कार
नगर पालिका परिषद डोईवाला को नॉर्थ जोन के 15 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में फास्टेस्ट मूवर सिटी पुरस्कार
नगर पालिका परिषद नरेन्द्रनगर को नॉर्थ जोन के 15 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में बेस्ट सस्टेनेबल सिटी पुरस्कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button