
देहरादून। सहसपुर के जस्सोवाला में एक महिला और उसके दो बच्चे कमरे में मृत मिले। घटना के वक्त महिला का पति ड्यूटी गया हुआ था। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि महिला अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार देररात सहसपुर के जस्सोवाला क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सेलाकुई स्थित एक कंपनी में कार्यरत महिला का पति इंद्रपाल जब ड्यूटी कर रात में घर लौटा तो घर का दरवाजा बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर गया। भीतर का नजारा देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। कमरे में उसकी पत्नी और सात व बारह साल के दो लड़के मरे पड़े थे।
महिला के पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण जहर खाना मान रही है। हालांकि पुलिस ने अन्य एंगल से भी घटना की जांच शुरू कर दी है।