
Uttarakhand Election 2022: देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभावार ईवीएम और वीवीपैट का दूसरा रेंडमाइजेशन पूरा हो गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक सिगी थॉमस वैद्ययान, सुधा देवी, जयवीर सिंह आर्य, रेनू दुग्गल व किरन बी जावेरी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
शुक्रवार को ऋषिपर्णा सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए जनपद की सभी विधानसभाओं के 1886 बूथों के लिए ईवीएम का दूसरा रेंडमाईजेशन किया गया। इस दौरान सभी बूथों के लिए ईवीएम व वीवीपैट का रेंडमाईजेशन किया गया है।
बताया कि जिले 10 विधानसभाओं के 1886 बूथों के लिए ईवीएम व वीवीपैट के दूसरे रेंडमाइजेशन में 2370 सीयू (कन्ट्रोल यूनिट), 2705 बीयू (बैलेट यूनिट) और 2875 वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें चकराता विधानसभा में 230 बूथों के लिए 341 सीयू, 341 बीयू और 414 वीवीपैट, विकासनगर में 142 बूथों के लिए 171 सीयू, 171 बीयू और 211 वीवीपैट, सहसपुर में 212 बूथों के लिए 253 सीयू, 253 बीयू व 311 वीवीपैट, धर्मपुर में 241 बूथों के लिए 292 सीयू, 627 बीयू व 358 वीवीपैट का रेंडमाईजेशन किया गया।
वहीं, रायपुर विधानसभा क्षेत्र में 216 बूथों के लिए 270 सीयू, 270 बीयू व 324 वीवीपैट, राजपुर रोड़ में 142 बूथों के लिए 178 सीयू, 178 बीयू व 215 वीवीपैट, देहरादून कैंट में 154 बूथों के लिए 190 सीयू, 190 बीयू व 228 वीवीपैट, मसूरी में 178 बूथों के लिए 221 सीयू, 221 बीयू व 261 वीवीपैट, डोईवाला में 191 बूथों के लिए 239 सीयू, 239 बीयू व 286 वीवीपैट और ऋषिकेश में 180 बूथों के लिए 215 सीयू, 215 बीयू व 267 वीवीपैट दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। इनमें रिजर्व मशीने भी शामिल हैं।
मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शिवकुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, रिटर्निंग अधिकारियों समेत भाजपा से सुभाष बलियान, मठौर सिंह चौहान व हेमंत जुयाल, काग्रेंस से शीशपाल सिंह बिष्ट व सुनील अग्रवाल, सीपीआई (एम) से अनंत आकाश, महेश गुप्ता, कैलाश चन्द्र थपलियाल, नकील अहमद अंसारी, सौरव असवाल, अनिल सिंह आदि मौजूद थे।