दून-एयरपोर्ट के बीच इलेक्ट्रिक बसों से भी कीजिए सफर
सीएम धामी ने 5 नई बसों को दिखाई हरी झंडी, आईएसबीटी से होंगी संचालित
Dehradun News: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा रोड पर संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों को फ्लैग ऑफ किया। इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का संकल्प भी मजबूत होगा।
बृहस्पतिवार को रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में नगर निगम की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 5 नई इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ किया। सीएम ने स्मार्ट सिटी के तहत संचालित इलेक्ट्रिक बसों को इकोनामी और इकोलॉजी में संतुलन का उदाहरण बताया। कहा इन बसों के संचालन से लोगों को को बेहतर सुविधा और क्लीन सिटी ग्रीन सिटी के संकल्प आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य के हर नागरिक से पर्व-त्योहारों और खास अवसरों पर पौधारोपण की अपील की। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि हरेला पर्व के तहत नगर निगम 100 वार्डों में पौधरोपण और संरक्षण किया जाएगा। दून को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास भी जारी है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड में पौधरोपण भी किया। मौके पर विधायक खजान दास, सविता कपूर, महानगर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, डीएम सोनिका, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, नगर आयुक्त मनुज गोयल आदि मौजूद थे।