BKTC के CEO से मिले सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा
डॉ. घिल्डियाल ने योगेंद्र सिंह से समिति के संस्कृत विद्यालयों पर की चर्चा

देहरादून। सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह से मुलाकात कर समिति के संस्कृत विद्यालयों के कामकाज को लेकर चर्चा की। डॉ. घिडिल्याल ने उन्हें शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार के नीति निर्देशों से उन्हें अवगत कराया।
मंगलवार को सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल राजपुर रोड स्थित बीकेटीसी के शिविर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीईओ योगेंद्र सिंह से जनपद रुद्रप्रयाग और चमोली में बीकेटीसी के संस्कृत विद्यालयों की स्थिति जानने के बाद बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही।
इस दौरान डॉ. घिल्डियाल ने उन्हें सरकार की नीतियों को विद्यालयों में क्रियान्वित करने की जरूरत बताई। जिसके तहत विद्यालयों और महाविद्यालय में छात्र संख्या में वृद्धि, उच्च परीक्षाफल समेत अन्य सुधारात्मक कदम उठाए जाने हैं। कहा कि शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशानुसार संस्कृत विद्यालयों में व्यवस्था जुटाई जाएंगी। जिसपर सीईओ योगेंद्र सिंह ने डॉ. घिल्डियाल को शासन के दिशानिर्देशों के अनुपालन को लेकर आश्वस्त किया।