
देहरादून। चारधाम यात्रा सीजन के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग का मिलावटखोरों पर छापामारी अभियान जारी है। रविवार को विभागीय टीम ने देहरादून में 700 किलो सिंथेटिक पनीर और 100 किलो मावा बरामद किया। कार्रवाई से दून के डेयरी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावटी मिल्क प्रोडक्ट सप्लाई की सूचना मिली। विभाग की विजिलेंस टीम ने दून के अलग-अलग हिस्सों में सुबह सवेरे छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम करीब 700 किलो नकली पनीर और 100 मावा बरामद किया गया।
मिलावटखोर यूपी के रामपुर और अमरोहा से लाकर दून में नकली मिल्क प्रोडक्ट बेचने पहुंचे थे। यह नकली पनीर और मावा दून की बड़ी डेयरियों में सप्लाई होना था। आरोपी सुभाष के अनुसार यह सामान रामपुर से लेकर आए थे। टीम ने बरामद माल का सैंपल लेकर उसे रुद्रपुर स्थित टेस्टिंग लैब भेज दिया है। बताया गया कि शेष माल को नष्ट कर दिया गया है।