Chardham: बाबा केदार की डोली ने किया धाम के लिए प्रस्थान, 6 मई को खुलेंगे कपाट

Chardham Yatra 2022: वेदमंत्रोच्चार के मध्य बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेशवर मंदिर ऊखीमठ से बाबा की पंचमुखी डोली ने धाम के लिए प्रस्थान किया। डोली आज गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में प्रवास करेगी। पंचमुखी डोली 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। दर्शनार्थियों के लिए बाबा केदार के द्वार 6 मई की सुबह खुल जाएंगे।
रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ के क्षेत्ररक्षक भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। सोमवार के दिन मंदिर में सुबह छह बजे पूजा शुरू हुई। रावल टी. गंगाधर लिंग पंचमुखी भोगमूर्ति को गर्भगृह से सभामंडप में लाए। डोली में चल विग्रह पंचमुखी भोगमूर्तियों को विराजित करने से पूर्व शृंगार किया गया। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा के साथ ही डोली का 9.35 बजे धाम के लिए प्रस्थान हुआ। इस दौरान बाबा के भक्तों की बड़ी भीड़ जुटी।
आज रात्रि प्रवास के लिए डोली अपने पहले पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। 3 मई को दूसरे पड़ाव फाटा, 4 मई को गौरीकुंड में रात्रि प्रवास होगा। डोली 5 मई को गौरीकुंड से दोपहर में केदारनाथ पहुंचेगी। 6 मई को सुबह 6.25 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।