अपराध

Crime: हाईवे पर लूट के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार, जेल

छिद्दरवाला में रात में दिया था लूट को अंजाम, पुलिस और एसओजी ने की धरपकड़

Crime News: रायवाला। लूट के एक मामले में अंतरजनपदीय गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस और एसओअी को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपियों से लूट के 92 हजार रुपये और वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार गांधी रोड देहरादून निवासी तजिंदर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में 21-22 जून की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे छिद्दरवाला हाईवे पर 3 बाइक सवार बदमाशों द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपये और चेकबुक व जीएसटी के पेपर लूटे जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद पुजारी ने बताया कि तहकीकात के लिए घटना स्थल तीन पानी फ्लाईओवर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर आदि क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। एसओजी ने सर्विलांस की मदद से अपराधियों के लोकेशन को ट्रेस किया।

बताया कि 25 जून शनिवार को मुखबिर से संबंधित लुटेरों के मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे खड़े होने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को देखकर तीनों युवकों ने मोटर साइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की। जिन्हें पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया।

आरोपियों ने पूछताछ ने तजिंदर िंसंह के साथ लूट की घटना को कबूल किया। तलाशी में उनके पास से लूटे गए 92000 रुपये, बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉड फोन बरामद हुए। आरोपियों ने अपनी पहचान सुमित (23) पुत्र ओमपाल, निवासी ग्राम चैतपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार, विकास उर्फ राजा (19) पुत्र पवन सिंह और टीटू (18) पुत्र पप्पू सिंह दोनों निवासी मुण्डाखेड़ा कलां, थाना लक्सर हरिद्वार बताई। पुलिस ने बताया कि चौथा अभियुक्त किशोर है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस और एसओजी की टीम में थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र, एसआई नीरज त्यागी, ज्योति प्रसाद उनियाल, कांस्टेबल दिनेश महर, कुलदीप, प्रवीन नेगी, प्रदीप गिरी, एसओजी टीम प्रभारी ओमकांत भूषण, कांस्टेबल नवनीत नेगी, सोनी कुमार, मनोज कुमार, देवेन्द्र सिंह शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button