उत्तराखंडसियासत

14 सालों में बेमिसाल नहीं बदहाल हुई है ऋषिकेश विस

छिद्दरवाला में कांग्रेसजनों का टूटी सड़कों को लेकर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र की ग्रामसभा चकजोगीवाला और जोगीवाला माफी में टूटी नहर और सड़क को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिया पर बने गड्ढे में पेड़ लगाकर क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। कहा कि 14 सालों में ऋषिकेश विधानसभा बेमिसाल नहीं बदहाल हुई है।

रविवार को छिद्दरवाला चौक से गांवों को जाने वाले मार्ग स्थित पुलिया पर एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

रमोला ने कहा कि विधायक चौदह साल बेमिसाल के होर्डिंग लगाकर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। ऋषिकेश विधानसभा में क्षतिग्रस्त सड़कें और नहरें उनके 14 सालों के काम की असलियत बयां कर रहे है। घटिया गुणवत्ता के चलते सड़कें और नहरें बनते ही टूटने भी लगती हैं। मगर, तब भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं।

ज़िला महासचिव गोकुल रमोला ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर आसीन क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों को सिर्फ हवाई घोषणाओं से गुमराह कर रहे हैं।

प्रदर्शन में सेवादल के जिलाध्यक्ष राकेश कंडियाल, कुंवर सिंह गुसाईं, रविंद्र सिंह राणा, चिंटू चौहान, कमल रावत, प्रवीण बिष्ट, गजेंद्र विक्रम साई, धीरज थापा, दीपक नेगी, अमन पोखरियाल, चतर सिंह चौहान, कुंवर सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button