कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव में जयेंद्र को बनाया सह प्रभारी
ऋषिकेश। केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रविवार को विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी की। जिसमें ऋषिकेश के वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। रमोला के मनोनयन पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने खुशी जाहिर की।
महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि 2022 विस चुनाव में ऋषिकेश सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला को पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें केदारनाथ उपचुनाव के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। बताया कि जयेन्द्र पहले भी कई राज्यों में लोकसभा व विधानसभा चुनावों के दौरान प्रमुख ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं।
राकेश सिंह ने कहा कि रमोला को केदारनाथ उपचुनाव में सह प्रभारी बनाया जाना ऋषिकेश कांग्रेस के लिए हर्ष का विषय है। कहा कि उनकी नियुक्ति से केदारनाथ उपचुनाव में पार्टी को लाभ मिलेगा, काग्रेस इस सीट को बड़े अंतर से जीतेगी। उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, प्रगट सिंह और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया।