लक्ष्मणझूला इंटर कॉलेज और प्राइमरी में बांटा सफाई का सामान
ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत राजकीय इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में सफ़ाई का सामाना बांटा। साथ ही छात्र-छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
सोमवार को स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय टीम के साथ इंटर कॉलेज और प्राइमरी स्कूल पहुंचे। उन्होंने ने स्वच्छता से जुड़ी सामग्री झाड़ू, हैंडवास, ओडिनिल, हार्पिक, डस्टिंग तौलिया, टॉयलेट ब्रश, साबुन, वाइपर आदि सामान स्कूलों को दिया।
राय ने बताया कि संस्था स्वच्छता सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्यरत है। छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर स्कूलों को यह सामग्री दी गई। आगे भी स्वच्छता जागरूकता अभियान के साथ आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मदन मोहन उप्रेती, प्रधानाध्यापक लक्ष्मी बर्थवाल, सुपरवाइज़र बबलू भारती, सर्वेयर विनीता नेगी, आरती नेगी, हरीश कुमार, बीरपाल, एकांत कुमार, प्रथम कुमार आदि मौजूद थे।