ऋषिकेश। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज की निंदा की। साथ ही सरकार पर नौजवानों पर अत्याचार करने का आरोप भी लगाया। मांग की कि सरकार लाठीचार्ज के साथ ही भर्ती घोटालों की भी निष्पक्ष जांच कराई जाए।
सोमवार को तहसील रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि शहीदों और आंदोलनकारियों ने जिस उत्तराखंड की कल्पना की थी, सरकार ने युवाओं पर लाठीचार्ज कराकर उनके सपनों को धूमिल किया है। कहा कि राज्य के बेरोजगार युवा नौकरी मांग रहे हैं, जो कि उनका हक है। लेकिन सरकार ने बीती 8 और 9 फरवरी उनपर जो बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की, वह शर्मसार करने वाली है।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने सरकार से भर्ती परीक्षाओं के घोटालों हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच और लाठीचार्ज मामले की निष्पक्ष जांच के अलावा नौजवानों पर लादे गए मुकदमों को बिना शर्म वापस लेने की मांगें की हैं। उन्होंने जांच के बाद ही भर्ती परीक्षाओं को आयोजित कराने के युवाओं की मांग का समर्थन भी किया।
प्रेसवार्ता के दौरान एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा और कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुणोदय नेगी भी मौजूद थे।