Chardham: BKTC में अजेंद्र अजय को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी
किशोर पंवार को बनाया समिति का उपाध्यक्ष, राज्यपाल ने लगाई मुहर

देहरादून। उत्तराखंड में आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य सरकार ने पूर्व दर्जाधारी अजेंद्र अजय को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष पद से नवाजा है। साथ ही भाजपा नेता किशोर पंवार को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबंधन तथा धार्मिक मेला अनुभाग के सचिव हरिश चंद्र सेमवाल की ओर से सात जनवरी को जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। बताया गया कि माननीय राज्यपाल द्वारा बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 के तहत उक्त पदाधिकारियों की तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।
बता दें कि विरोध के चलते प्रदेश में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम के समाप्त होने और बदरीनाथ केदारनाष्थ मंदिर एक्ट 1939 के प्रभावी होने के बाद माना जा रहा था कि सरकार जल्द ही बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को पूर्व की भांति गठित करेगी। हालांकि तब सरकार की ओर से कोई बात नहीं कही गई थी।