
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। योगनगरी ऋषिकेश की बेटी अंजलि रावत ने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट इन फिलोसोफी कोर्स के लिए प्रवेश हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंजलि पहले भी कामयाबी को झंडे गाड़ चुकी हैं। बेटी की इस कामयाबी से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में उपप्रबंधक पिता गोविंद सिंह रावत और परिजनों में खुशी की लहर है।
अंजलि रावत को शैक्षणिक सत्र 2021-24 के लिए इस कोर्स के लिए डॉ. अंबृति साल्वे छात्रवृत्ति और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (विधि संकाय) ने छात्रवृति भी प्रदान की है। यह एक पूर्ण छात्रवृत्ति है, जो शिक्षण शुल्क की पूरी लागत के अतिरिक्त पाठ्यक्रम की अवधि के लिए ऑक्सफ़ोर्ड में रहने, खानपान और अन्य रखरखाव समेत जीवन निर्वाह व्यय को भी वहन करती है।
बताते चलें कि, इससे पहले अंजलि रावत ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ही शैक्षणिक सत्र 2019-20 में बीसीएल और 2020-21 में मास्टर इन फिलोसोफी की शिक्षा पूर्ण की है। जिसके लिए भी उन्हें डॉ. अंबृति साल्वे छात्रवृत्ति मिली थी।
ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल ऋषिकेश की छात्रा रही अंजलि रावत ने साल 2010 में इंटरमीडिएट परीक्षा में ऋषिकेश में टॉप किया था। साल 2018-19 में अंजलि ने सुप्रीम कोर्ट जज के साथ जुडिशिएल क्लर्क के पद का कार्य किया। अंजलि ने इस कामयाबी से न सिर्फ ऋषिकेश, बल्कि देश का नाम भी रोशन कर बेटियों के लिए सफलता की मिसाल कायम की है।