उत्तराखंडचमोली गढ़वाल
बदरीनाथ में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से पार
Badrinath : भारी बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफना गई है। बदरीनाथ में अलकनंदा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। पुलिस प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए तप्तकुंड क्षेत्र को खाली करा दिया। धाम में यात्रियों को भी मुनादी कर अलर्ट किया गया।
सोमवार को बदरीनाथ में अलकनंदा नदी का रौद्र रूप दिखा। दोपहर बाद अचानक ही नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अलकनंदा तप्तकुंड क्षेत्र से महज छह फीट नीचे बह रही थी। इसकी तलहटी में वराहशिला और नारद कुंड भी डूब गया।
खबरों के अनुसार अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से धाम में मास्टर प्लान के तहत जारी रिवर फ्रंट का काम भी प्रभावित हुआ। नदी किनारे बनाया गया वैकल्पिक रास्ता भी बह गया। कोतवाली प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि पुलिस अलर्ट मोड पर है।