उत्तराखंड

नेपाल बॉर्डर के गांवों में Aiims ने लगाई स्वास्थ्य चौपालें

कार्यकारी निदेशक डॉ. मीनू सिंह ने टेलिमेडिसिन से स्थापित किया संवाद

Aiims News : ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) की ओर से यूथ- 20 कंसल्टेंसी के तहत भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान एम्स के चिकित्सकों ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के उपाय बताने के साथ ही संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया।

एम्स ऋषिकेश में 4 और 5 मई को प्रस्तावित यूथ-20 सम्मिट को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्थान के चिकित्सकों की टीमें राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य चौपाल लगाई।

बनबसा में आयोजित चौपाल के दौरान संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने टेलिमेडिसिन के जरिए ग्रामीणों से जुड़कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने ग्रामीणों को ऋतु परिर्वतन के समय संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक रहने को कहा।

चिकित्सकों ने चंपावत, उधमसिंहनगर और पिथौरागढ़ के लोहाघाट, टनकपुर, सुखीढंग, खटीमा आदि में भी चौपाल लगाई। जहां महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को मधुमेह, हाईपरटेंशन, एनीमिया, मलेरिया, गलत खानपान और रहन सहन से होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय बताए।

मोके पर चौपाल के संयोजक डॉ. विनोद कुमार सिंह, सीएफएम विभाग के डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सार्थक गौर, डॉ. अनुपम, डॉ. बालाचंद्र, डॉ. रवेंद्र राठौर, डॉ. मोहित, डॉ. जितेंद्र गुज्जर के अलावा एमबीबीएस के छात्र भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button