हादसाः सड़क पर ट्रक पलटा, स्कूली बच्चे घायल

ऋषिकेश। गूलर-गजा रोड पर ट्रक दुर्घटना में 14 बच्चे घायल हुए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से चोटिल बच्चों को उपचार के लिए ऋषिकेश ले लाया गया।
जानकारी के मुताबिक नरेंद्रनगर विधानसभा अंतर्गत दोगी पट्टी में गूलर-गजा रोड पर एक 407 ट्रक संख्या यूके 07 सी बी 8121 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक कोटर में माल छोड़ कर ऋषिकेश वापस लौट रहा था। इसबीच इंटर कॉलेज घेराधार की छुट्टी के बाद अपने घरों को लौट रहे कुछ बच्चे भी लिफ्ट लेकर ट्रक में सवार हो गए। ट्रक टिपरी और बांसकाटल के बीच पहुंचते ही एक गधेरे के समीप सड़क पर पलट गया। घटना में 14 बच्चों के घायल होने की सूचना है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सूचना पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर निजी साधनों से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पजैंगांव पहुंचाया। इसबीच पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को आपात 108 सेवा के जरिए अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में 14 बच्चे चोटिल हुए हैं। सामान्य रूप से घायल बच्चों का उपचार पजैंगांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ही किया गया। जबकि गंभीर घायलों को 108 के माध्यम से ऋषिकेश अस्पताल पहुंचाया गया।