
Tehri Garhwal News: टिहरी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटीगाड के पास बोलेरो हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसें में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के वक्त वाहन में आग लगने से शवों की पहचान में मुश्किल आ रही है। बोलेरो बंगाल के तीर्थयात्रियों को लेकर चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रही थी। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। शवों की शिनाख्त की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत कोटीगाड़ के समीप आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एक एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पैराफीट तोड़कर खाई में जा गिरा। दुर्घटना के दौरान वाहन में आग भी लग गई। जिसे मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह से बुझाया। इसबीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि वाहन में बंगाल के 6 तीर्थयात्रियों में पांच पुरुष और एक महिला सवार थे। मौके पर तीन लोग वाहन के अंदर ही जल गए। जबकि तीन लोगां के शव आसपास बिखरे पड़े थे। बताया जा रहा है कि शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।