एम्स में हरदा ने जाना अल्मोड़ा हादसे के घायलों का हाल
मुख्य सचिव को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त करने की बताई जरूरत

ऋषिकेश। जनपद अल्मोड़ा के सल्ट मरचूला में हुए बस हादसे के घायलों को हालचाल जानने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेने के साथ ही मुख्य सचिव उत्तराखंड से फोन पर बातचीत भी की। रावत ने सीएस से घायलों के उपचार की निगरानी के लिए के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त करने की जरूरत बताई।
पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को एम्स पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती अल्मोड़ा बस हादसे के घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें बेहतर उपचार करवाने का भरोसा भी दिया।
वहीं हरदा ने एम्स निदेशक और चिकित्सकों से भी बातचीत कर उनसे घायलों के बेहतर उपचार का अनुरोध किया। कहा कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद पूर्व सीएम ने मौजूद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से फोन पर बात की।
हरदा ने बताया कि उन्होंने सीएस राधा रतूड़ी से कहा कि एक प्रोटोकॉल अधिकारी घायलों की जरूरतों के लिए नियुक्त करना जरूरी है, ताकि उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी न हो।