ऋषिकेश

Rishikesh: योगनगरी के रक्तमित्र रोहित को बिहार में मिला सम्मान

Blood Donor in Rishikesh : ऋषिकेश। योगनगरी के रक्त मित्र रोहित बिजल्वाण (Blood Donor Rohit Bijlwan) को गया बिहार में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शहीद भगत सिंह युथ बिग्रेड की ओर से ब्लड डोनेशन में अहम भूमिका निभाने के लिए मिला।


बिहार के गया स्थित शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड द्वारा हरिदास आडिटोरियम में राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वालों को सन्मानित किया गया। योगनगरी ऋषिकेश के रोहित बिजल्वाण को यह सम्मान शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह सिधु, बाबा कमल किशोर, मेयर गया गणेश पासवान, आरएसएस के संगठन महामंत्री संजय विनायक जोशी ने प्रदान किया।


बता दें कि ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के संस्थापक रोहित बिजल्वाण रक्त दान के मामले में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके हैं। उन्होंने स्वयं भी 28 बार ब्लड डोनेट किया है। इस अवसर पर संस्था के सदस्य सुमित नेगी को भी संम्मानित किया गया।


रोहित ने कहा यह सम्मान उन सभी रक्त वीरों का है जो उनके साथ 24 घंटे मदद में शामिल रहते हैं। कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके। इमरजेंसी में उन्हें इस नंबर 9149201174 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button