
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी की चौथी गारंटी मातृशक्ति को आर्थिक तौर बड़ा सहारा देगी। आप की सरकार बनने पर परिवार में हर महिला के खाते में एक हजार रुपये प्रतिमाह आएंगे।
काशीपुर में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभा से लौटने के बाद डॉ. नेगी ने जनसंपर्क के दौरान यह बात कही। कहा कि आप संयोजक केजरीवाल ने रैली के माध्यम से एक ऐतिहासिक सौगात देने का भरोसा प्रदेश की आधी आबादी को दिया है। चौथी गारंटी की घोषणा के बाद समूचे प्रदेश की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है।
विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान डॉ. नेगी ने कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को आम आदमी पार्टी की चार गारंटियों की जानकारी दी। बताया कि चौथी गारंटी का लाभ प्रदेश की हर उस महिला को मिलेगा, जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी होगी। परिवार में जितनी अधिक महिलाएं होंगी, उसे उतना भी अधिक फायदा होगा।
इस दौरान महिला मोर्चा की सीता पयाल, उषा बुडाकोटी, पूजा नेगी, सुषमा राणा, रितिका, दिनेश कुलियाल, चंद्रमोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, सुनील सेमवाल, नरेन सिंह, प्रभात झा, सुरेश गौनियाल, चन्द्रप्रकाश आदि भी मोजूद रहै।