उत्तराखंडसियासत

नरेंद्रनगर विधानसभा को मिली 20 करोड़ की सौगात

कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने किया कई योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास

• बोले- जनता में हो विकास की भूख और चुनें विकासवादी नेता तो विकास तभी संभव

नरेन्द्रनगर (टिहरी गढ़वाल)। कृषिमंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ की सौगात दी। उनियाल ने क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और 15 करोड़ 68 लाख लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय खाड़ी का उद्घाटन भी किया गया।

जाजल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि आज हमारे क्षेत्र में सर्वाधिक शिक्षण संस्थान, विद्युत सब स्टेशन और सड़क मार्ग हैं। कहा कि राजकीय महाविद्यालय खाड़ी सहित क्षेत्र में अब चार डिग्री कॉलेज हो गए हैं। बिजली की दिक्कतें दूर हुई हैं। कुंजणी पट्टी में खाड़ी के अस्पताल को 100 बैड का किया गया, 6 आईसीयू बैड बनाए गए और एक एम्बुलेंस भी इस अस्पताल को दी गई है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास तभी संभव है जनता में विकास की भूख हो और वह विकासवादी नेता का चुनाव करे। कृषिमंत्री ने कहा कि पहाड़ तभी बचेगा जब लोग खेती को अपनाएंगे। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद के तहत अदरक की खेती के लिए क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित किया। कृषि मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय खाड़ी को फर्नीचर हेतु 5 लाख की धनराशि देने की घोषणा भी की।

मौके पर ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी, चेयरमेन नगरपालिका मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, चेयरमैन नगर पंचायत मीना खाती, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण
कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने 33/11 केवी विद्युत उपसंस्थान खाड़ी, राइका पावकी देवी में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्मित कम्प्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी कक्ष, आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष व शौचालय और होम्योपैथिक अस्पताल औडाडा का लोकार्पण किया।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
गंगसार गांव मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य, बेरनी आमसारी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, कोट बैंड से टिपली मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विडोन से थान मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, जाजल-शिवपुरी मोटरमार्ग के अवशेष भाग का निर्माण, अटाली तल्ली-मल्ली मोटर मार्ग का डामरीकरण, डाबरखाल कुंडा से चिडयाली आमपाटा तक मोटरमार्ग का विस्तार, विडोन खांकर मोटर मार्ग से जौरासी तक नवनिर्माण, अमसारी हाडीसेरा मोटर मार्ग का नवनिर्माण, खांकर से सुनारकोट तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, संपर्क मार्ग ग्राम पंचायत बेरनी से मुख्य मार्ग हिंत चिडिगा तक, रोंदेली से कोरदी के मध्य, ग्राम पंचायत कुड़ी से छातका नामे तोक तक, आमपाटा अडानी पाली, तिमलवाडी, गैंडी से मलवाडी तोक, अटाली तल्ली, कोडारना के अंतर्गत मुख्य मार्ग से गैर तक सड़क का निर्माण, ग्रामसभा ताछला में सड़क निर्माण, ग्राम सल्डोगी से बैडधार तक सड़क निर्माण, ग्राम दियूली खर्की संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्रामसभा पिल्डी के अंतर्गत डांडा बाजखाल तक सड़क निर्माण औरं ग्राम पंचायत आगर के अंतर्गत उखड़ी नामक तोक से आगराखाल तक सड़क का निर्माण कार्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!