Breaking News: इस मामले में अफवाहबाजों पर होगा केस दर्ज
डीएम देहरादून ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिए निर्देश, जनता से भी की अपील

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने जिले में पैट्रोल की किल्लत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 6 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम दून डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि 13 जून को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ लोगों ने देहरादून जनपद में पैट्रोल की किल्लत की अफवाह फैलाई। जिसके चलते उपभोक्ता परेशान रहे। इस प्रकरण में उन्होंने सख्त रूख अख्तियार किया है।
डीएम दून ने जिला पूर्ति अधिकारी को ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिह्नित कर संबंधित के खिलाफ केस रजिस्टर्ड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि भविष्य में ऐसे कृत्य पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें, देहरादून जनपद में ईंधन की आपूर्ति सामान्य है। खपत के अनुसार पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।