Rishikesh: भाजपा ने की सेवा पखवाड़ा मनाने की तैयारियां

ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी ने तीर्थनगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जाने वाला सेवा पखवाड़ा मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मंडल वीरभद्र की ओर से आयोजित कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
कार्यशाला में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 17 सितंबर को ब्लड डोनेशन कैंप से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नारी सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान उन्होंने संगठन की योजनाओं और कार्य पद्धति की जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी।
मौके पर रविंद्र राणा, हिमांशु भट्ट, सुरेंद्र कुमार, रोहित भारद्वाज, गोविंद सिंह रावत, पुनीता भंडारी, विवेक चतुर्वेदी, रंजीत, पिंकी धस्माना, विजेंद्र मोगा, अरविंद चौधरी, निर्मला उनियाल, निखिल भारद्वाज, सुमन रावत, मनोरमा, पूजा गौड़, गंगा चौहान, पूनम डोभाल, सुयश मिश्रा, राम कैलाश, राजेश राइटर, विपिन पंत, संजय ध्यानी, विमल नेगी, बसंती शर्मा, राहुल कश्यप, निशा बिष्ट, दिनेश बिष्ट, भुवन चंद फुलारा आदि मौजूद थे।