उत्तराखंडऋषिकेशविविध

पहाड़ी खेती के लिए उपयोगी होगी मिनी थ्रेसर मशीनः गणेश जोशी

पशुलोक विस्थापित में अभियंता राजेंद्र सेमवाल द्वारा निर्मित मशीन का लोकार्पण

• मेयर अनीता ममगाईं, गढ़वाल महासभा अध्यक्ष डॉ राजे नेगी भी रहे मौजूद
• अभिनेता बलदेव राणा और लेखक देवी प्रसाद सेमवाल को मिला हिमालय गौरव सम्मान

Rishikesh News: ऋषिकेश। पशुलोक विस्थापित में पर्वतीय लोक विकास समिति और अथर्व एग्रोटेक इंजीनियरिंग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कृषिमंत्री गणेश जोशी ने कृषि विज्ञानी अभियंता राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निर्मित मिनी थ्रेसर मशीन का लोकार्पण किया। कहा कि नवनिर्मित मिनी थ्रेसर मशीन निश्चित ही पर्वतीय इलाकों में खेती के लिए उपयोगी साबित होगी।

बुधवार को पशुलोक विस्थापित स्थित एक वेडिंग प्याइंट में पर्वतीय लोक विकास समिति और अथर्व एग्रोटेक इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित मिनी थ्रेसर मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम में सूबे के कृषिमंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की। मिनी थ्रेसर मशीन के लोकार्पण पर जोशी ने इसे पहाड़ के किसानों के लिए उपयोगी बताया। साथ ही इस मशीन को कृषि विभाग में शामिल करने के लिए अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम में अभियंता राजेंद्र सेमवाल ने मिनी थ्रेसर मशीन के बारे बताया कि वर्षों के प्रयासों के बाद यह मशीन बनी है। इसे बिजली और हाथ दोनों ही तरीके से संचालित किया जा सकता है। बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे-छोटे घुमावदार खेतो तक भी इसे आसानी से ले जाकर गेंहू की मंड़ाई की जा सकती है।

इस अवसर पर मेयर नगर निगम अनीता ममगाईं और गढ़वाल महासभा अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि अभियंता राजेंद्र सेमवाल द्वारा निर्मित मिनी थ्रेसर मशीन से पहाड़ की खेती में किसानों को सुगमता होगी। उनके प्रसास खेती को बढ़ावा देने में कारगर सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए फ़िल्म अभिनेता बलदेव राणा, लेखक एवं गीतकार देवी प्रसाद सेमवाल को हिमालय गौरव सम्मान से भी नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश सेमवाल ने किया।

मौके पर भाजपा नेता कैलाश पंत, ज्योति सजवाण, राजेन्द्र सिंह रावत, कुसुम जोशी, वीरेंद्र जोशी, वीरेंद्र दत्त सेमवाल, कैप्टन गोविंद रावत, धूम सिंह रावत, सुनील नेगी, मानवेन्द्र कंडारी, लक्ष्मण चौहान, उत्तम सिंह असवाल, राजेश यादव, हंसराज बडोनी, सुनील थपलियाल, सोनी कोठियाल, कपूर सिंह भंडारी, कैप्टन जीएस रावत, नारायण दत्त थपलियाल, कमलनयन सेमल्टी, आत्माराम व्यास, शिवशरण थपलियाल, आशुतोष नेगी, गंगा सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button