Uttarakhand: बेरोजगार संघ ने किया कल प्रदेश बंद का आह्वान

देहरादून। बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज से मामला गर्मा गया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील करते हुए कल 10 फरवरी को प्रदेश बंद का आह्वान किया है।
गुरुवार को देहरादून में बेरोजगार छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के बाद उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें संघ ने शुक्रवार 10 फरवरी को प्रदेश बंद का आह्वान किया है। संघ ने प्रदेश के सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, छात्र संगठन, राजनैतिक संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन संगठन, व्यापार संगठन और अन्य संगठनों से बंद के लिए सहयोग की अपील की है।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘‘आप सभी को अवगत कराना है कि दिनांक 08 फरवरी 2023 व आज दिनांक 09 फरवरी 2023 को अपनी जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे हमारे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर देहरादून गांधी पार्क के समीप जो बर्बरता बरती गई उससे प्रदेश के सभी छात्र-छात्रायें आहत हैं और पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। अतः उत्तराखंड बेरोजगार संघ देहरादून में प्रदेश के गरीब छात्र-छात्राओं पर हुई बर्बरता के विरोध में समस्त सामाजिक संगठनों से कल पूरे प्रदेश में बंद को लेकर आहवान करता है।’’