ऋषिकेशविविध

Sports: तीरंदाजी में डीएसबी के छात्रों ने बिखेरा जलवा

जूनियर नेशनल प्रतियोगिता रायगढ़ महाराष्ट्र में जीते 4 स्वर्ण समेत 20 मेडल

ऋषिकेश। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रायगढ़ महाराष्ट में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। छात्रों ने कुल 20 पदक हासिल किए। उनकी उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रहमचारी ने उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

डीएसबी के छात्रों ने रायगढ़ महाराष्ट्र में 24 से 27 मार्च तक आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत छात्रों ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 14 कांस्य पदक जीते।

अंडर 10 में विहान मलिक ने कांस्य, अंडर 14 बालक वर्ग में अभीष्ट भारद्वाज, वरनीत रावत और देवोजीत रावत ने कांस्य पदक प्राप्त किए। जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग में अविका बरमोला, प्राची भट्ट, अनुष्का जुगतवाण और जागृति भंडारी ने स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया। व्यक्तिगत स्पर्धा में आविका बरमोला ने स्वर्ण और जागृति भंडारी ने रजत पदक अपने नाम किया।

वहीं, अंडर 17 में अभिनव सिंह नेगी, अंशुमन कुमार, आदित्य वर्धन रमोला और ओजस पैन्यूली ने कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में सृष्टि चौहान ने रजत और आकांक्षा उनियाल व श्रीयांशी पंवार ने कांस्य पदक हासिल किए। अंडर-19 वर्ग में तक्षय अग्रवाल ने व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।

छात्रों की शानदार उपलब्धि पर ब्रह्मस्वरुप ब्रहमचारी महाराज ने छात्रों को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में लौटने पर छात्रों का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य शिव सहगल ने कोच पवन सैनी, मैनेजर आकांक्षा वर्मा और विद्यालय के खेल विभाग को इस कामयाबी पर बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button