Rishikesh Assembly 2022: ऋषिकेश। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजे सिंह नेगी ने रोड शो में साधु संतों और आम लोगों का हुजूम जोड़कर विधानसभा चुनाव में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो के दौरान सिसौदिया और नेगी ने क्षेत्रवासियों का अभिवादन कर उनसे आप के पक्ष में वोट करने की अपील भी की।
शनिवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम सियासी दलों के साथ आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. राजे सिंह नेगी ने भी शहर में शक्ति प्रदर्शन के मकसद से रोड शो निकाला। जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया भी शामिल हुए। हरिद्वार रोड पार्टी कार्यालय से शुरू रोड शो में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के हुजूम के साथ ही बड़ी संख्या में संत महात्माओं की मौजूदगी और समर्थन ने सबको चौंकाया। इसबीच कई स्थानों पर आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी का लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
आप के रोड शो में शामिल होने आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कहा कि यही परिवर्तन का वक्त है। उत्तराखंड ने 20 सालों तक बारी-बारी भाजपा और कांग्रेस की सरकारें देखी। मगर, उनकी राज्य निर्माण की आकांक्षाएं आज तक पूरी नहीं हुई। आज भी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पलायन, गैरसैंण राजधानी के मसले यथावत हैं। कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने वचन पत्र में 10 गारंटी के साथ 119 वायदे किए हैं। सरकार बनने पर हम एक-एक गारंटी और वायदे को जमीन पर उतारकर दिखाएंगे। उन्होंने ऋषिकेश की जनता से डॉ. राजे सिंह नेगी के पक्ष में वोट करने की अपील भी की।
वहीं, आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से ऋषिकेश विकास के इंतजार में है। अस्पताल, महाविद्यालय, बालिका इंटर कॉलेज, स्टेडियम, कूड़ा निस्तारण, शहर में पार्किंग आदि की लंबी फेहरिस्त है, जिनपर आज तक गौर नहीं किया गया। ऐसे में जरूरी है कि जनता परिवर्तन कर एक मौका आम आदमी पार्टी को दे। 14 फरवरी को आप के पक्ष में वोट करने मतदान केंद्र तक जरूर जाएं।