नगर निगम में शामिल करने की मांग को निकाला जुलूस, प्रदर्शन
नगर निगम से तहसील तक प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/12/07-dec-2021-rihsikesh-IDpl-Protest-march.jpg)
ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। आईडीपीएल क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने की मांग को लेकर आवासीय कल्याण समिति ने तहसील मुख्यालय तक जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
आवासीय कल्याण समिति के बैनर पर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को नगर निगम परिसर से तहसील तक जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि आईडीपीएल संस्थान बंद होने के बाद यहां निवास कर रहे, पूर्व कर्मचारी और उनके आश्रितों के के सामने बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में उन्हें सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बताया कि आईडीपीएल के 899.5 भूभाग में से 1978 में 65.28 क्षेत्र यूपीएसईबी को स्थानांतरित किया गया। वर्तमान समय में इस भूमि को तीन भागों में बाटा गया है। जिसमें से प्लॉट नंबर 3 की 308.728 एकड़ में बनी आवासीय कॉलोनी मौजूद है। जिसकी लीज समाप्त हो गई है। जिसके चलते स्थानीय लोगां के बेघर होने की नौबत आ चुकी है।
लिहाजा, यहां रह रहे लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही इस पूरे क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किया जाए। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, समिति अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान, सचिव सुनील कुटलहडिया, जया बिष्ट, उर्मिला गुप्ता, आदित्य डंगवाल आदि शामिल थे।