एजुकेशन

Rishikesh: एनजीए और एनडीएस स्कूलों में रही गणतंत्र दिवस की धूम

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम के शैक्षणिक संस्थान एनजीए और एनडीएस स्कूलों में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

रविवार को निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत बाबा जोध सिंह महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. संजीव चोपड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। वहीं, प्रधानाचार्या डॉ सुनिता शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओ की प्रस्तुतियों से समां बांधा। वहीं विधार्थियो ने मानव शृंखला बनाकर अनुशासन और एकता का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की सराहना करते हुए इसे देश सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। कहा कि शिक्षित नागरिक ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है। समापन पर मिष्ठान वितरण किया गया।

उधर, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) में भी ध्वजारोहण के साथ ही छात्र-छात्राओं ने मधुर शबद गायन से समारोह की शुरूआत की। छात्रा हरमनप्रीत कौर ने गणतंत्र का महत्व व आराध्या भट्ट ने मानवता के कल्याण का संदेश देती कविता पेश की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी सदनों द्वारा नृत्य और संगीत की धुनों के साथ देश के विकास की प्रतीक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा अदभुत पिरामिड बनाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी गई।

इस अवसर पर शैक्षिक सत्र 2024-25 में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। जिनमें सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर सार्थक कुकरेती, रितु रतूड़ी, कलाकार अगम्य नेगी, आयुषी, वक्ता ओम सेमवाल, अक्षिता भट्ट, अनुश्री राजपूत, गायिका अक्षिता राणा, आकृति घिल्डियाल, वादक आदित्य चौहान, नर्तक वंश पाल, शैलजा, अभिनेता श्रेष्ठता सेमवाल, खिलाड़ी निखिल रावत, समृद्धि बडोनी को ट्राफी व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओं में शैक्षणिक ट्रॉफी ध्रुव सदन, सांस्कृतिक ट्रॉफी नचिकेता सदन, एथलेटिक्स ट्रॉफी नचिकेता सदन, वॉलीबॉल ट्रॉफी एकलव्य व मार्च पास्ट ट्रॉफी अभिमन्यु व एकलव्य सदन ने हासिल की। सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी कॉक हाउस का विजेता नचिकेता सदन बना। वहीं, विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ई- दीक्षा’ का विमोचन भी किया गया।

मौके पर महंत बाबा राम सिंह महाराज, संत जोधसिंह जी महाराज चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी, निदेशक सरदार गुरविंदर सिंह, डॉ. संजीव चोपड़ा, रेनू सूरी, ललिता कृष्णास्वामी, अमृतपाल डंग, प्रिया चावला, नीरजा त्रिवेदी, राजबाला नौटियाल, अजय शर्मा, सोहन सिंह, विनोद कुमार, दिनेश पैन्यूली, दीपमाला कोठियाल, गुरजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, पूनम चौहान, जितेंद्र कुमार, रजनी श्रीकोटी, निर्मल सिंह, निकिता, स्मिता गर्ग, ज्योति पवांर आदि मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button