
BJP Star Campaigner in Chhattisgarh Elections : देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें उत्तराखंड से वरिष्ठ भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को भी शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इन स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तराखंड से केवल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को भी शामिल किया गया है।
बता दें कि एक राजनेता के साथ ही सतपाल महाराज आध्यात्मिक गुरु भी हैं। छत्तीसगढ़ में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जिसे देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने महाराज को स्टार प्रचारक बनाया है।