
ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर धरना प्रदर्शन कर अडानी ग्रुप के घोटाले के खिलाफ विरोध जाहिर किया। कहा कि एक विदेशी एजेंसी ने अडानी के राज का पर्दाफाश किया है। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अडानी को बचाने के लिए चुप्पी साधी हुई है। मगर, कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता आईएसबीटी के समीप स्थित एसबीआई की एलजे रोड शाखा के बाहर हाथों में फ्लैग कार्ड लेकर धरने पर बैठे। वक्ताओं ने कहा कि ने कहा कि विदेशी एजेंसी ने सबूतों के साथ अडानी ग्रुप के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। अडानी का कारोबार एसबीआई ओर एलआईसी में जमा आम आदमी के पैसों पर खडा हुआ है। कहा कि कांग्रेस एसबीआई बैंक के बाहर देश के आम लोगों के पैसों को बचाने के लिए आज प्रदर्शन कर रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ चंद पूंजीपतियों को अमीर बनाने और गरीबों को और गरीब करने के लिए काम किया है। सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है। ऐसे में हम सबको मिलकर आवाज़ उठानी होगी। देश को लूटने से बचाना होगा।
प्रदर्शन में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, महंत विनय सारस्वत, सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, जगत सिंह नेगी, ललित मोहन मिश्रा, सन्नी प्रजापति, गौरव राणा, अभिनव सिंह मलिक, गौरव राणा, प्रवीण जाटव, विक्रम भंडारी, लल्लन राजभर, रुकम पोखरियाल, सहदेव राठौर, कमला पोखरियाल, सत्तो देवी रांगड, जया डोभाल, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे।