बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/10/badarinath-dharmadhikari-retired.jpg)
बदरीनाथ। चार दशक तक बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सेवा के बाद सेवानिवृत्त बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल को आज समारोह पूर्वक विदाई दी गई। मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय और मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने उनके दीर्घ जीवन की कामना की।
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित नारायण भवन में आयोजित विदाई समारोह के दौरान समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने रिटायर धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल को शॉल और तुलसी की माला प्रदान की। उन्होंने उनियाल के सेवा भाव और कार्यों की भी सराहना की। वहीं कर्मचारी संघ ने उनियाल को भगवान बदरी विशाल का प्रतीक चिह्न भेंट किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल, प्रचार मंत्री राजेंद्र सेमवाल, उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, प्रभारी दफेदार कुलानंद पंत, संजय भंडारी, अतुल डिमरी, सतेंद्र चौहान, विकास सनवाल, राजदीप सनवाल, प्रदीप रावत, देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।