शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी से सीएम पद दावेदार कर्नल अजय कोठियाल की मौजूदगी में हरिपुरकलां में कईं युवा पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान कोठियाल ने कहा कि युवाओं के सहयोग से वह अपने हर ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाते रहे हैं। उत्तराखं डमें आम आदमी पार्टी की सरकार भी युवाओं के दम पर ही बनेगी।
सोमवार को हरिपुरकलां स्थित श्रीदेवी प्रवीण आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पूर्व ईकाई अध्यक्ष विक्रम रावत की अगुवाई में पार्टी में शामिल युवाओं का कर्नल कोठियाल और विधानसभा प्रभारी डा. राजे सिंह नेगी ने पार्टी की टोपी और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर दर्जनों संत महात्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कर्नल कोठियाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय युवाओं को दिया। कहा कि सेना में उनके नेतृत्व में हर एक ऑपरेशन को युवाओं ने ने ही कामयाब बनाया। उम्मीद है कि उत्तराखंड के नवनिर्माण में भी युवा उनके साथ होंगे। कहा कि बीते 20 वर्षों में कांग्रेस और भाजपा ने सांठगांठ कर उत्तराखंड को सिर्फ लूटा है। उनके बड़े नेताओं के स्टिंग हुए, गंभीर आरोप लगे, लेकिन जांच किसी ने भी नहीं की।
इसबीच भारत माता मंदिर के महंत एवं पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए संतों को कर्नल कोठियाल के साथ बताया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर जगदीशानंद के अलावा करण भारद्वाज, मनीष भंडारी, शुभम कुकरेती, नवीन कुमार, विकास कुमार, अश्वनी सिह, राहुल दुबे, अजय रावत, प्रभात झा, नरेंद सिंह, विक्रांत भारद्वाज, मनमोहन नेगी, ललित कुकरेती, दिनेश चंद्र थपलियाल, नीरज कश्यप, हिमांशु नेगी, अंशु सिंह आदि मौजूद थे।