ऋषिकेशरोजगार

आत्मनिर्भता की ओर कदम बढ़ा रही हैं महिलाएं: निशंक

गढ़ी मयचक में प्रतिज्ञा महिला समूह संगठन ने आयोजित किया पौष मेला

रायवाला। ग्रामसभा गढ़ी मयचक में महिला समूह संगठन प्रतिज्ञा की ओर से पौष मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं।

मंगलवार को पौष मेले का शुभारम्भ पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान और जिला पंचायत सदस्य रीना रमन रांगड़ ने किया। निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला समूहों के द्वारा निर्मित वस्तुओं, सामग्रियों को बढ़ावा देकर हमें उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए। समूहों से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को जिला पंचायत हर संभव मदद को तत्पर है।

पौष मेले में करीबएक दर्जन महिला समूहों ने विभिन्न वस्तुओं और पकवानों के स्टॉल लगाए। जिसमें मिक्स अचार, वूलन फैंसी ड्रेस, वूलन स्वेटर, डेकोरेटिव आइटम्स, मूंग दाल पकौड़ी, बनाना चिप्स, दही भल्ले, अरसा, नमकीन, पापड़ खासे आकर्षण के केंद्र रहे।

मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरिपुरकलां दिव्या बेलवाल, श्यामपुर संजीव चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता रमन रांगड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्तरा कलूड़ा, आशीष रांगड़, महिला समूह से प्रीति रांगड़, बीना देवी, सुनीता पोखरियाल, सुमन रानी, लक्ष्मी रांगड़, मीना गैरोला, मधु क्षेत्री, पूजा ममगाईं, पूजा भट्ट, नीतू बिष्ट, सुशीला आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button