ग्रामीणों ने श्यामपुर की पूर्व प्रधान शाकुंबरी बिष्ट को किया याद

ऋषिकेश। ग्रामसभा श्यामपुर की पूर्व प्रधान शाकुंबरी बिष्ट की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ग्रामीणों ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
श्यामपुर हाट रोड स्थित गली नंबर 10 में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कहा कि क्षेत्र के विकास में स्व. शाकुंबरी बिष्ट का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
इस अवसर पर निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, खेम सिंह बिष्ट, राहुल बिष्ट, धनपाल बिष्ट, पूर्व प्रधान खदरी सरोप सिंह पुंडीर, पूर्व बीडीसी पवन पांडेय, कपिल बिष्ट, सुनील रतूड़ी, कान्ता देवी, रामकुमारी, सरिता राणा, दिनेश पंवार, कलावती काला, रुचि पंवार, रजनी रावत, विमल नेगी, सुषमा देवी, शकुंतला पुंडीर, सीमा पुंडीर, कमलेश पुंडीर, धर्मराज पुंडीर, उमेद सिंह, जसपाल सिंह, शुरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।