रायवाला/ऋषिकेश (चित्रवीर क्षेत्री)। उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा कि एसोसिएशन की टीम गोवा में प्रस्तातिव 36वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। जिसकी तैयारियां जारी हैं।
रविवार को छिद्दरवाला में मीडिया से मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने बताया कि वेटरन क्रिकेट की शुरूआत प्रख्यात क्रिकेटर चेतन चौहान ने की थी। उन्होंने वेटरन क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। राणा ने कहा कि इसमें 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग क्रिकेट खेलते हैं। आज देश मे वेटरन क्रिकेट व्यापक स्तर पर खेला जा रहा है।
पूर्व मंत्री राणा ने कहा कि उत्तराखंड में भी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ियों की कमी नही है, जरूरत उन्हें प्रोत्साहित करने की है। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तराखंड की टीम एक दिन राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएगी।
इसबीच सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा कि उत्तराखंड में क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है। उम्मीद की जानी चाहिए कि यहां की वेटरन क्रिकेट टीम न केवल अच्छी बनेगी बल्कि एक दिन आल इंडिया चैंपियन भी बनेगी।
पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा बने अध्यक्ष
आयुष क्रिकेट एकेडमी छिद्दरवाला में उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा को अध्यक्ष चुना गया।