Earthquake: दिल्ली-NCR से लेकर अफगानिस्तान तक कांपी धरती

Earthquake : दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके लगने पर लोग अपने आशियानों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फयाजाबाद बताया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के यह झटके शाम 7 बजकर 56 मिनट पर महसूस किए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में बताया है। भूकंप जमीन से करीब 70 किलोमीटर नीचे था। भारत के अलावा भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर के अलावा ताजाकिस्तान में भी महसूस होने की खबर है। फिलहाल कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है।
क्यों आता है भूकंप
पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है। ये प्लेट्स जो लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
रिक्टर स्केल से होती है भूकंप की माप
रिक्टर स्केल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। ये स्केल भूकंप के दौरान धरती के भीतर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है।