उत्तराखंड
Breaking News: 3 PCS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आज 3 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें दो अधिकारियों को उत्तरकाशी तो एक को उत्तरकाशी से UKSSSC में भेजा गया है।
कार्मिक एवं सतर्कता के सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश में पीसीएस अधिकारी देवानंद को प्रभारी उप राजस्व आयुक्त के पद से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
जबकि पीसीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार से वर्तमान दायित्व उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड निदेशक मार्केटिंग उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और एसीईओ उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी भेजा गया है।
वहीं, डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर तैनात शालिनी नेगी को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद पर तैनाती दी गई है।