Uttarakhand Politics: पूर्व सीएम हरीश रावत अब अपने ही बयानों के चलते घिरने लगे हैं। दो दिन पहले उन्होंने कहा था कि ‘मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या फिर घर बैठूंगा’। पर अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बयान सामने आया है। उनियाल ने कहा कि उन्होंने हरीश रावत को तीन चार साल पहले ही यह सलाह दे दी थी, लेकिन उनका चरित्र बिल्ली जैसे चरित्र है। ईश्वर ने उन्हें कहीं न कहीं सद्बुद्धि दे दी है, उन्हें घर बैठ जाना चाहिए। यह भी कि पहले वह लालकुआं तो पार कर लें।
बकौल सुबोध उनियाल- पहले लालकुआं पार करना मुश्किल है। पिछली बार भी उन्होंने घर बैठने की बात की थी। मैं तो उन्हें तीन चार साल से कह रहा हूं कि आपको घर बैठ जाना चाहिए। एक बार पहले भी उन्होंने कहा था कि मैं सन्यास लेने जा रहा हूं।
बोले कि – रावत जी सुबह कुछ बोलेते हैं शाम को कुछ बोलते हैं। झूठ का एक बहुत बड़ा भंडार उनके चरित्र में है। उनका चरित्र बिल्ली वाला चरित्र हैं। जैसे बिल्ली सोचती है कि घर में कोई रहे न रहे, सब भाग जाएं पर इस घर में सिर्फ मैं रहूं। उस चरित्र की राजनीति रावत जी करते हैं।
यह भी कि एकला चलो का जो उनका सिद्धांत है आज वही उनके आड़े आ रहा है। अगर वो अभी भी सोचते हैं कि उन्हें घर बैठ जाना चाहिए तो मैं सोचता हूं कि ईश्वर ने लगता है कि कहीं न कहीं सद्बुद्धि दे दी है, कि वे घर बैठने की बात बोल रहे हैं।