
Politics of Gairsain : उत्तराखंड की सियासत में गैरसैंण (Gairsain) राजधानी का मसला फिर से चर्चाओं में है। इसबार मामला ग्रीष्मकालीन राजधानी में शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने से जुड़ा है। पूर्व सीएम हरीश रावत (Forme Cm Harish Rawat) ने शीतकालीन सत्र की आड़ में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण (Speaker Ritu Khanduri Bhushan) के बहाने सीएम पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) पर निशाना साधने की कोशिश की है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के सर्वदलीय बैठक बुलाने वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने विस्मयबोधक के साथ स्पीकर के बयान को चतुराईपूर्ण कुटनीतिक बताया है। हरदा ने उनके बयान को अच्छी स्पिन बॉल भी बताया और इसका मुकाबला विपक्ष कैसे करता है, उसपर चुटकी भी ली है।
बकौल हरदा, वाह अध्यक्ष जी क्या चतुराईपूर्ण कूटनीतिक बयान है! शीतकालीन सत्र गैरसैंण में हो या देहरादून में हो, इसके लिए सर्वपक्षीय बैठक बुलाएंगे! जरा धामी जी से भी कहिए कि गैरसैंण राजधानी कब स्थानांतरित करें इसके लिए वो कब सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे! यह जानने की उत्तराखंड को उत्सुकता है।
और आपसे यह जानने की उत्सुकता है कि गैरसैंण में कब विधानसभा सचिवालय को स्थानांतरित कर आप पहल अपने हाथ में लेंगे! बाकी आपने अच्छी स्पिन बॉल डाली है। देखते हैं विपक्ष के साथी कैसे इस बॉल की स्पिन का मुकाबला करते हैं!