उत्तराखंड

उत्तराखंडः राज्य स्थापना की रजत जयंती पर होंगे विशेष आयोजन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभाग अपने स्तर से विशेष कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी पहलों का आयोजन कर रहे हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य रजत जयंती समारोह को जनभागीदारी से सार्थक और प्रभावी बनाना है।

साइबर कोषागार में 3 से 9 नवंबर तक पेंशन जागरूकता सप्ताह
इसी क्रम में साइबर कोषागार, देहरादून में 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक पेंशन जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
• 3 नवंबर को पेंशन स्वीकृति एवं पारिवारिक पेंशन प्रारम्भ करने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
• 4 नवंबर को पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से जमा करने की प्रक्रिया पर जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
• 5 नवंबर को पेंशनरों को आयकर संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।
• 6 नवंबर को राज्य स्वास्थ्य योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसी दिन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित होगा।
• 7 नवंबर को पुलिस विभाग एवं बैंकों के सहयोग से पेंशनरों और कार्मिकों के लिए साइबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी दिन पेंशनरों के लिए पेंशन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।
• 8 नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की “क्ववत ेजमच” सुविधा पर चर्चा की जाएगी।
• 9 नवंबर को विभिन्न आहरण-वितरण अधिकारियों के साथ बैठक कर पेंशन प्रपत्रों और देयकों में पाई जाने वाली त्रुटियों पर चर्चा और समाधान किया जाएगा।

6 नवंबर को होगा ‘कौशल एवं रोजगार महोत्सव 2025’
राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में ‘कौशल एवं रोजगार महोत्सव 2025’ का आयोजन 6 नवंबर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (युवक), निरंजनपुर, माजरा, देहरादून में किया जाएगा।
इस महोत्सव में प्रदेशभर से हजारों युवा प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में सैक्टोरियल पंडाल और विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।

युवाओं को मिलेगा मार्गदर्शन और अवसर
सैक्टोरियल पंडालों में उद्योग, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, कृषि, उद्यान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, तथा कौशल विकास विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। इन पंडालों में संबंधित विभागों की विशेष उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा जो युवाओं को प्रेरित करेंगे। वहीं विभागीय प्रदर्शनी में राज्य सरकार के सभी विभाग अपनी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!