लहरों के रोमांच के लिए चले आओ उत्तराखंड
19 सितंबर से गंगा नदी में शुरू होगा रीवर राफ्टिंग का नया सत्र
• पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कृषिमंत्री सुबोध उनियाल करेंगे शुभारंभ
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। गंगा में रीवर राफ्टिंग के शौकीनों के लिए खुशखबर है। 19 सितंबर से सैलानी गंगा में व्हाइट वाटर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। रविवार को सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कृषिमंत्री सुबोध उनियाल राफ्टिंग सत्र 2021-22 का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
कोरोनाकाल से बंद गंगा नदी पर राफ्टिंग को बरसात के बाद खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने यह जानकारी दी। बताया कि बीते दो सत्र में रीवर राफ्टिंग रुकने से कारोबारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा। अब राफ्टिंग सत्र के शुरू होने से व्यवसायियों में भी खुशी है।
बताया कि रविवार को मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में गंगा किनारे पूजा अर्चना के साथ ही नया सत्र आरंभ हो जाएगा। बताया कि सत्र का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कृषिमंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया जाएगा।
उधर, लंबे वक्त से गंगा में राफ्टिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे देशी विदेशी साहसिक पर्यटक उत्तराखंड में गंगा नदी में व्हाइट वाटर राफ्टिंग के जरिए लहरों के रोमांच को यहां आकर महसूस कर सकते हैं।