car Accident in Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर स्थित बरसाती नदी ढेला के रपटे को पार करने के जोखिम कार सवार 9 लोगों की जान ले ली, जबकि हादसे में एक महिला जख्मी हो गई। जिसे रेस्क्यू कर पुलिस ने रामनगर अस्पताल में भेजा है। मृतकों के शवों को भी निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार ढेला से एक अर्टिका कार पीबी 01सी 6089 में चालक समेत 10 लोग रामनगर आ रहे थे। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते इसबीच ढेला नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। कार सवार पर्यटकों ने नदी को पार करने का जोखिम उठाया, जो कि उनकी जान ले गया। कार ढेला रपटे पर पानी के जबरदस्त फोर्स के चलते रपटे में बहकर गिर गई।
बताया जा रहा है कार में 7 महिलाएं और चालक समेत 10 लोग सवार थे। हादसे के दौरान सभी सवार कार में फंस गए। जिन्हेंद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया। जिनमें एक महिला घायल मिली। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए रामनगर भेजां अन्य कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में आशिया (24) पुत्री मो. उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी, रामनगर, हाल काशीपुर, कविता (30) पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगददेव कॉलोनी राजपुरा, पटियाला, पंजाब, शकीना (23) पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी 502 बी आमेक्से फॉरेस्ट सेक्टर 93 बी नोएडा, गौतमबुद्धनगर, यूपी, सपना (32) निवासी इंद्रपुरा पटियाला पंजाब, संगीता तमांग (35) पुत्री नारायण तमांग निवासी कुल्लू मोहल्ला, गढ़ी ईष्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली, हिना (35) निवासी अमनमाला एनजीओ रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार, भजनपुर दिल्ली, पवन जैकब (40) पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफाबादी गेट झुगिया, पटियाला पंजाब, अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़, संगरूर पंजाब और एक अज्ञात का नाम शामिल हैं। जबकि शाजिया पत्नी (22) शाहने आलम कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर हाल फरीदनगर ठाकुरद्वारा हादसे में घायल हुई हैं।