उत्तराखंड
उत्तराखंडः 8 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, देखें List

Uttarakhand News : देहरादून। उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के सुपरटाइम वेतनमान के तहत 8 IAS अधिकारियों के प्रमोशन किए हैं। इस बाबत सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किया है।
कार्मिक एवं सतकर्ता अनुभाग के सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) के निम्नलिखित अधिकारियों को 7 दिसंबर 2022 से भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुपरटाइम वेतनमान के तहत प्रोन्नति को राज्यपाल की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन अधिकारियों में आईएएस दीपक रावत, IAS वी. षणमुगम, IAS डॉ. आर राजेश कुमार, IAS डॉ. नीरज खैरवाल, IAS विनय शंकर पांडेय, IAS दीपेंद्र कुमार चौधरी, IASसुरेंद्र नारायण पांडेय और IAS विनोद कुमार सुमन शामिल हैं।