Uttarakhand: पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू पर केस की तैयारी, यह है मामला

Dehradun News: देहरादून। शासन से अनुमति मिलने के बाद रिटायर डीजीपी बीएस सिद्धू (Former DGP BS Sidhu) के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। बताया जा रहा है कि वन विभाग केस दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। सिद्धू पर मसूरी में सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश और पेड़ काटने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2012 में रिटायर डीजीपी बीएस सिद्धू ने मसूरी वन प्रभाग अंतर्गत वीर गिरवाली गांव में खरीदी गई करीब डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर 2013 में साल प्रजाति के 25 पेड़ कटवा लिए थे। वन विभाग की जांच काटे गए पेड़ वाली जमीन रिजर्व फॉरेस्ट की निकली। जिस पर विभाग ने जुर्म काटा। वहीं, संबंधित जमीन की रजिस्ट्री भी कैंसिल कर दी गई थी।
यह भी कि वन विभाग ने कुछ समय पहले शासन से सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी, जिसे शासन ने मंजूर कर लिया है। अनुमति के बाद पीसीसीएफ ने डीएफओ मसूरी को कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू ने इस मामले में कानूनी सहायता लेने की बात कही है।