उत्तराखंड

Uttarakhand: विधानसभा बैकडोर भर्ती पर फिर एक्शन में ‘स्पीकर’!

Uttarakhand Assembly Backdoor Recruitment Case: उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती प्रकरण को लेकर स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण के सख्त रुख अख्तियार करने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि इस मामले आए स्टे को हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दी जा सकती है। यदि ऐसा हुआ तो प्रकरण से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।


बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा में वर्ष 2021 में बैकडोर से हुई 72 नियुक्तियों का मामला इसवर्ष अगस्त-सितंबर में काफी गर्मा गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के साथ न्याय होने की बात कहने के साथ ही स्पीकर से कार्यवाही का आग्रह किया था। जिसका संज्ञान लेकर स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण ने 3 सितंबर को तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की। कमेटी द्वारा 20 दिनों में 214 पन्नों की रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें नियुक्तियों को गलत बताए जाने पर स्पीकर ने 228 कार्मिकों की भर्ती निरस्त कर दी थी।


विधानसभा में 228 कार्मिकों की भर्ती कैसिल होने पर संबंधित कर्मचारी हाईकोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें स्थगनादेश मिल गया था। इसके बाद विस में उनकी दोबारा नियुक्तियों की चर्चा भी सामने आई। हालांकि अब बताया जा रहा है कि उन्हें अभी तक दोबारा नियुक्ति नहीं मिली है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने इस मामले पर विधिक राय लेने की बात कही है। बकौल उनके जो भी फैसला उन्होंने लिया था वह किसी दबाव में नहीं था। अब वह इस प्रकरण पर विधिक राय ले रही हैं। जिसके बाद मामले को हाईकोर्ट की डबल बेंच में ले जाया जा सकता है। उनके अनुसार अभी तक किसी कर्मचारी को ज्वाइनिंग नहीं दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button