पौड़ी। सूबे के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में लोक कलाकारों का बीमा कराने के साथ ही उन्हें पहचान पत्र भी दिए जाएंगे। जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी।
जनपद पौड़ी और अल्मोड़ा की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ महाकालिंका मंदिर में नवनिर्मित मंदिर के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने लोक कलाकारों के लिए कई घोषणाएं की। कहा कि संस्कृति विभाग गांव से लेकर जनपद स्तर तक कलाकारो का चयन करेगा। लोक कलाओं से जुड़े कलाकारों को इससे पहचान मिलेगी। कहा कि उन्हें उनके कौशल के अनुसार श्रेणीबद्ध भी किया जाएगा।
महाराज ने कहा कि लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाएगा। जिसमें उनका आधार नंबर और अन्य विवरण अंकित होंगे। जो कि उन्हें सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलने के साथ ही उनकी पहचान के लिए भी उपयोगी होगा।
उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग चयनित कलाकारों का जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा भी कराएगा। कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के कलाकारों की नियमित आर्थिकी के उद्देश्य से उनके माध्यम से स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। कहा कि संस्कृति विभाग निर्माणाधीन प्रेक्षागृहों को सांस्कृतिक केंद्रों के रूप में विकसित करेगा।