
काबीना मंत्री हरक सिंह रावत फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने बयान में ‘नालायक’ और ‘बेवकूफ’ जैसे असंसदीय शब्दों का खुले मंच पर इस्तेमाल किया है। अपने बयान के दौरान वह भावुक भी दिखे।
मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरक सिंह रावत ने अपने संबोधन में शहीदों को याद करते हुए कहा कि ‘‘उन सैकड़ों लोगों की आत्मा रोएंगी जिन्होंने इस राज्य के निर्माण के लिए अपना बलिदान दिया है कि हमने किन नालायकों के हाथों में- हमने किन बेवकूफों के हाथों में उत्तराखंड को सौंप दिया है।’’ यह भी कि ‘‘अगर में सच में उत्तराखंड के हितैषी हैं तो हमें उन आत्माओं को रोने से रोकना होगां’’
इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इसके तुरंत बाद मीडिया के सवालों पर उनकी सफाई भी आई कि उन्होंने किसी एक के खिलाफ नहीं कहा बल्कि उसमें हम सब शामिल हैं। यहां तक कि पत्रकारों को भी सामने ही नालायक कहा डाला।
मजेदार बात कि वीडियो में उनके भाषण के दौरान मंच से लेकर दीर्घा तक में मौजूद लोगों की तालियां बजती और हंसी के ठहाके भी सुनाई दे रहे हैं। बताते हैं कि इसी कार्यक्रम कुछ अन्य वक्ताओं ने मौजूदा सत्ता पर भी निशाना साधा, लेकिन मंच पर मौजूद हरक सिंह रावत की तरफ से कोई ऐतराज दर्ज नहीं हुआ।
इस वीडियो में उनकी सफाई सुनने के बाद भी सवाल जस का तस है कि आखिर हरक सिंह रावत किसके बारे में ‘नालायक’ और ‘बेवकूफ’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद पार्टी से लेकर सियासी हल्कों तक में कैसी प्रतिक्रिया सामने आएगी, यह देखना अभी बाकी है।
One Comment